Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0
1283

अहमदाबाद शहर के खड़िया इलाके से एक महिला के साथ रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने महिला को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पहले तो अपने रिश्तों को मजबूत किया उसके बाद महिला से लाखों रुपये ठगकर बलात्कार किया. पीड़िती की शिकायत के आधार पर खाड़िया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और अपनी पहचान अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रूप में दी थी. जिसके बाद आरोपी बार-बार महिला के साथ शादी और अपने संगठन में निदेशक पद का लालच देकर बलात्कार किया था. इतना ही नहीं बल्कि आरोपी ने लाखों रुपया भी पीड़िता से अलग-अलग बहानों से ठग लिया था. Ahmedabad woman rape

कुछ दिनों बाद पीड़िता और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरोपी गुस्से में आकर महिला के साथ मारपीट की और शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने खड़िया थाने में अपने ऊपर होने वाले बलात्कार और लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. Ahmedabad woman rape

मामले के आरोपी की पहचान रजनीश परमार के रूप में हुई है. वह पुलिस समन्वय नाम की संस्था चलाता है. इससे पहले आरोपियों के खिलाफ राजकोट में रेप समेत कई अपराध दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad woman rape

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-patel-gujarat-congress-attack/