Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में ससुर बना शैतान, अपनी बहू को पकड़कर कहा- एक बार साथ में सोने दे…!

अहमदाबाद में ससुर बना शैतान, अपनी बहू को पकड़कर कहा- एक बार साथ में सोने दे…!

0
1972

अहमदबाद: शहर में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ससुर के हैवान बनने का मामला घर से निकलकर अब पुलिस स्टेशन पहुंच गया है.

अहमदाबाद के बापूनगर में रहने वाले ससुर पर उसकी बहु ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. Ahmedabad women father-in-law charges

फिलहाल महिला पुलिस ने बहू की शिकायत के आधार पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

महिला ने दर्ज कराई शिकायत Ahmedabad women father-in-law charges

महिला द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उसका पति जो सफाईकर्मी है वह घर से काम पर गया था. जबकि उसका ससुर घर में सो रहा था. जब वह रसोई में काम कर रही थी.

इसी दौरान उसका ससुर रसोई घर में आया और उसे बाहों में पकड़कर जबरदस्ती गले से लगा लिया. Ahmedabad women father-in-law charges

चिल्लाने के बाद ससुर के चुंगल से निकली बहु

इतना ही नहीं जब मैंने उसे छोड़ने के लिए कहा, तो उसने कहा, “मुझे लंबे समय के बाद ऐसा मौका मिला है. एक बार अपने साथ सोने दो.” Ahmedabad women father-in-law charges

अगर तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो जान से मार दूंगा. अचानक से होने वाले इस हरकत से मैं मदद के लिए चिल्लाने लगी.

इसी दौरान मेरा 15 वर्षीय पुत्र आया जिसके बाद ससुर रसोई घर से निकल गया. Ahmedabad women father-in-law charges

महिला ने ससुर के इस हरकत के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अपने साथ होने वाले इस हादसे की जानकारी दी.

महिला ने बापूनगर पुलिस स्टेशन में अपने ससुर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

फिलहाल महिला पुलिस ने बहू की शिकायत के आधार पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad women father-in-law charges

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hospital-housefull/