अहमदाबाद: शहर के बापूनगर इलाके में मौजूद गुजरात हाउसिंग बोर्ड की मकान में अपने दो बच्चों और पति के साथ एक महिला रहती है. Ahmedabad women videos
एक दिन महिला नहा रही थी इसी दौरान मकान मालिक के बेटे ने उसका वीडियो बना लिया था. संदेह के आधार पर महिला ने आरोपी को पकड़ लिया था.
मामला दर्ज होने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वीडियो को डिलीट कर दिया था.
मकान मालिक के पुत्र ने बनाया वीडियो
31 वर्षीय साधना (नाम बदला हुआ) अपने पति और दो बच्चों के साथ बापूनगर गुजरात हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रहती है. जब उसका पति सुबह काम पर निकल जाता था.
तब साधना बच्चों को स्कूली शिक्षा देती थी. दोपहर में घर का काम खत्म करने के बाद साधना 12 बजे घर की चौकड़ी में स्नान करने बैठी थी. Ahmedabad women videos
इसी दौरान पतरे वाली दीवार के उपर लगी जाली से एक मोबाइल अंदर आया जिसे देखकर साधना चिल्लाने लगी.
उसके बाद साधना ने बगल की गैलरी में काम कर रही महिला से पूछा कि अभी यहां से कोई गया था क्या?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि महिला ने किसी के जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद साधना को शक हुआ कि मकान मालिक के यहां से किसी ने उसका एक वीडियो बनाया है. Ahmedabad women videos
उसके बाद साधना अपने रिश्तेदार को साथ लेकर मकान मालिक के घर पहुंची.
साधना ने मकान मालिक के दोनों लड़कों का फोन चेक किया तो पता चला कि एक लड़के के फोन पर कवर नहीं लगा है. Ahmedabad women videos
इसलिए जब साधना ने कवर के बारे में सवाल किया, तो महिला ने कहा कि खराब हो गया होगा इसलिए इसे निकाल दिया होगा.
लेकिन साधना ने घटना के बारे में पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि मकान मालिक के सबसे छोटे बेटे ने वीडियो बनाया था.
लेकिन उसने वीडियो बनाने के बाद डिलीट कर दिया था. फिलहाल बापूनगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad women videos
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-bjp-ticket/