Gujarat Exclusive > गुजरात > CCTV: LAW की छात्रा के सामने, पेंट की चेन खोलकर वीभत्स हरकत करने वाला गिरफ्तार

CCTV: LAW की छात्रा के सामने, पेंट की चेन खोलकर वीभत्स हरकत करने वाला गिरफ्तार

0
604

अहमदाबाद: पुलिस ने शहर के नवरंगपुरा इलाके में कॉमर्स सिक्स रोड के पास मौजूद सामवेद अस्पताल के पास खड़ी कानून की पढ़ाई करने वाली छात्र के सामने अपनी पैंट की ज़िप खोलकर वीभत्स हरकते करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Ahmedabad youth arrested

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. Ahmedabad youth arrested

युवती के सामने युवक ने की वीभत्स हरकत Ahmedabad youth arrested

घटना के विवरण के अनुसार, राधिका मंगलवार को सामवेद अस्पताल के पास खड़ी थी. उसी समय, एक्टिवा चालक युवक ने उससे पता पूछा, लेकिन राधिका ने कहा कि उसे नहीं पता.

लेकिन फिर युवक ने वहीं सवाल किया तो राधिक ने मास्क हटाकर कहा कि उसे नहीं पता. Ahmedabad youth arrested

इसी दौरान युवक ने राधिका के सामने ही अपनी पेट की चेन खोलकर वीभत्स हरकत करने लगा.

 

सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार

इस घटना से राधिका डर गई जिसके बाद युवक फरार हो गया. उसके राधिका ने घटना के बारे में पुलिस को फोन किया मामले की जानकारी मिलने पर महिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची नवरंगपुरा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. Ahmedabad youth arrested

पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया और आरोपी के एक्टिवा नंबर को सत्यापित किया. Ahmedabad youth arrested

पुलिस जांच में पता चला है कि चिराग राम सिंह भाटी की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने आरोपी चिराग को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने अपने गुनाह को कबूल कर दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चिराग की पत्नी गर्भवती है जिसकी वजह से वह तीन महीने शारीरिक संबंध नहीं बना पाया इसलिए उसने यह हरकत की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/people-taking-ahmedabad-vaccine/