Gujarat Exclusive > गुजरात > एक ही दिन में अहमदाबाद के 10 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

एक ही दिन में अहमदाबाद के 10 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

0
3381

अनलॉक-1 शुरू हो चुका है इस बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़कर लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पूरे गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा अहमदाबाद में दर्ज की गई है. अहमदाबाद में पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अहमदाबाद में कोरोना वारियर्स भी अब कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पुलिसकर्मियों के साथ डॉक्टर और नर्स भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं.

कोरोना महामारी के बढ़ते आतंक के बीच अहमदाबाद से चौकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार एक ही दिन में अहमदाबाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में तैनात 10 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमण का शिकार बने हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में 477 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना की वजह से 31 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक दिन में 321 कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद अब कोरोना योद्धा भी इसका शिकार होने लगे हैं.

अहमदाबाद में कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आम आदमियों में चिंता की लहर दौड़ रही है. शहर के नरोडा, चांदखेड़ा, सुभाषब्रिज, थलतेज, चांदलोडिया, मणीनगर जैसे इलाकों में 25 से 68 साल के बीच के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले अहमदाबाद के कई अस्पतलों से जुड़े स्वास्थकर्मी उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाकर हड़ताल भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं अहमदाबाद के एलजी अस्पताल के डॉक्टर भी इससे पहले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसकी वजह से एलजी अस्पताल के ओपीडी को कई दिनों तक बंद रखा गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-class-10-result-declared-60-64-percent-students-got-success/