Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: भयंकर गर्मी से पिघलने लगीं सड़कें, जारी किया गया रेड अलर्ट

अहमदाबाद: भयंकर गर्मी से पिघलने लगीं सड़कें, जारी किया गया रेड अलर्ट

0
772

अहमदाबाद: गुजरात में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन सुरेंद्रनगर में 46 डिग्री सेल्सियस और अहमदाबाद में 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अगले 2 दिन हिटवेव का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही पूरे राज्य में गर्मी का येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

अभी भी अगले 2 दिन हिटवेव का पूर्वानुमान

अहमदाबाद समेत पूरे प्रदेश में आज भी चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी. गांधीनगर में पारा 44.9 डिग्री, अमरेली में 44.6 डिग्री और राजकोट में 44.3 डिग्री पर पहुंच गया. राजकोट में 44.3 डिग्री, अहमदाबाद शहर में लगातार दो दिनों से अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं सुरेंद्रनगर में लगातार दूसरे दिन पारा 46 डिग्री रहा. जिसकी वजह से मौसम विभाग की ओर से तीनों शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

अहमदाबाद का तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया

अहमदाबाद समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भीषण लू जारी रहेगी. डॉक्टर काम के अलावा घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं. शहर के कुछ हिस्सों में दोपहर के समय गर्मी के कारण सड़कें भी पिघलने लगी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manish-sisodia-made-serious-allegations-against-bjp/