बारिश की तबाही के बीच केरल से एक दुखद खबर सामने आई है. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. विमान में 174 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. एक पायलट के मौत की खबर सामने आ रही है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, दुबई से 174 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान (IX-1344) लैंडिंग के दौरान कोझीकोड में करिपुर एयरपोर्ट पर फिसल गया. विमान में दो पायलट समेत कैबिन क्रू के 6 सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पतंजलि पर कोरोनिल के दावे के कारण लगा 10 लाख का जुर्माना
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
दो हिस्सों में बंटा विमान
खबरों के मुताबिक, विमान दो टुकड़ों में बंटा गया. विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है. खबरों में कहा जा रहा है कि विमान संख्या IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
मौके पर एनडीआरएफ की टीम
एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.
विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है.
केरल में हो रही है भारी बारिश
मालूम हो कि केरल में भारी बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बारिश की वजह से हुई भूसखलन में कम से कम 15 लोगों के मौत की खबरें सामने आई हैं.