Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ओमीक्रॉन ज्यादा संक्रामक है, बचने के लिए इन दो बातों का रखें खास ध्यान: AIIMS निदेशक

ओमीक्रॉन ज्यादा संक्रामक है, बचने के लिए इन दो बातों का रखें खास ध्यान: AIIMS निदेशक

0
351

कोरोना का नया वेरिएंट देश के 15 राज्‍यों में दस्तक दे चुका है. भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 213 मामले आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज हुए हैं. इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉक्टर गुलेरिया के अनुसार ओमीक्रॉन कहीं ज़्यादा संक्रामक है. इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए दो चीजें पर खास ध्यान देना होगा.

AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है. इसलिए दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं. पहला वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने से इसकी चपेट में आने से बचा जा सकता है.

डॉ. गुलेरिया के अनुसार अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं. इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं. अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए. जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी.

देश में बढ़ते ओमीक्रॉन की रफ्तार को लेकर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि अभी जो स्थिति है उसमें कोई बदलाव नहीं है, कोरोना हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है. हम बढ़ते हुए मामलों में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-tomorrow-corona-situation-meeting/