विदेशी राजदूतों की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उन्होंने कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो उन्हें हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मैंने भारती संविधान की शपथ ली है, लेकिन कश्मीर नहीं जा सकता लेकिन विदेश राजदूत वहां जा सकते हैं और हालात का जायजा ले सकते हैं.
कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के केन्द्र के फैसले की आलोचना करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त से कश्मीर में इंटरनेट सेवा नहीं है. बावजूद इसके पीएम मोदी विकास के बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं जैसे कश्मीर में पहले कुछ हुआ ही नहीं था.
तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर नारायणपेट जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवौसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करना केन्द्र की दूसरी सबसे बड़ी गलती है. उसकी पहली गलती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-poses-questions-on-commissioning-system-in-up-advises-to-rise-above-party-politics/