Gujarat Exclusive > गुजरात > AIMIM ने गुजरात में 3 प्रवक्ताओं की नियुक्ति, जाने किसको मिली जिम्मेदारी

AIMIM ने गुजरात में 3 प्रवक्ताओं की नियुक्ति, जाने किसको मिली जिम्मेदारी

0
979

अहमदाबाद: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने आखिरकार गुजरात में तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति पर मंजूरी की मुहर लगा दी है.

गुजरात में तीसरे राजनीतिक मोर्चे के विकल्प का दावा करने वाली ओवैसी की पार्टी काफी वक्त बाद अपने नींद से जगी. AIMIM Gujarat Spokesperson

क्योंकि स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा के बावजूद पार्टी ने अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया है. सिर्फ साबिर काबलीवाला को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

3 प्रवक्ताओं की नियुक्ति AIMIM Gujarat Spokesperson

एआईएमआईएम ने सामाजिक कार्यकर्ता और वकील शमशाद पठान, ओवैस मलिक और कार्यकर्ता दानिश कुरैशी को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है. AIMIM Gujarat Spokesperson

इससे पहले AIMIM ने साबिर कबालीवाला को गुजरात का अध्यक्ष और हामिद भट्टी को महासचिव नियुक्त किया था.

कहा जाता है कि ओवैसी की पार्टी गुजरात में उतनी सक्रिय नहीं है जितनी होनी चाहिए. इतना ही नहीं आरोप लगाया जा रहा है कि ओवैसी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.

ओवैसी 4 फरवरी को गुजरात आ रहे हैं AIMIM Gujarat Spokesperson

गौरतलब हो कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 4 तारीख को गुजरात आ रहे हैं. साबरमती रिवर फ्रंट पर उनके लिए एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी चर्चा चल रही है कि ओवैसी के गुजरात आने के बाद कांग्रेस के नाराज कुछ अल्पसंख्यक नेता भी ओवैसी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. AIMIM Gujarat Spokesperson

शमशाद पठान जनसंघर्ष मंच के साथी

अधिवक्ता शमशाद पठान अपने मार्गदर्शक मुकुल सिन्हा की वजह से 2005 में जनसंघर्ष मंच में शामिल हुए थे. AIMIM Gujarat Spokesperson

वकील मुकुल सिन्हा के साथ मिलकर वह 2002 गुजरात दंगा मामले की जांच करने वाली नानावती आयोग के सामने पेश हुए थे.

इतना ही नहीं शमशाद पठान नरोडा गांव, नरोदा पाटिया, इशरत जहां, सोहराबुद्दीन और सादिक जमाल मुठभेड़ जैसे कई चर्चित केस लड़ चुके हैं.

ओवैस मलिक मोब लिंचिंग के खिलाफ उठा चुके हैं आवाज

एडवोकेट ओवैस मलिक कुछ साल पहले बकराईद के मौके पर मोब लिंचिंग में मारे गए एक युवक को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा चुके हैं.

इतना ही नहीं ओवैसे मलिक मुस्लिमों के अन्य मुद्दों को लेकर भी आवाज उठा चुके हैं. AIMIM Gujarat Spokesperson

गुजरात में प्रवक्ता की जिम्मेदारी पाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दानिश कुरैशी भी अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने में सक्रिय रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-vaccine-news/