ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के हालिया नतीजों से गदगद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और फिर हाल ही में खत्म हुए गुजरात निकाय चुनावों ने भी पहली बार चुनाव लड़ते हुए अच्छे नतीजे हासिल किए. इन नतीजों से गदगद ओवैसी ने अब तमिलनाडु में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमारी पार्टी अब तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की लिए भी तैयारी कर रहे हैं. AIMIM
यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
उन्होंने कहा कि, हम तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारे कुछ उम्मीदवारों ने गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की. उन्होंने कहा,
”हम तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारे कुछ उम्मीदवारों ने गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की है. मैं आज पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा करने और बोलने के लिए राजस्थान जा रहा हूं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई 2021 को और बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को खत्म हो रहा है. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा. AIMIM
समय आने पर बंगाल की रणनीति
उधर आईएसएफ के कांग्रेस साथ जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि, मैं अेकेले ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया. बंगाल में अपनी पार्टी के रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं बोलूंगा, जब सही समय होगा. बता दें कि फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक रैली में वाम और कांग्रेस के साथ मंच साझा किया था. उसी को लेकर ओवैसी ने जवाब दिया. AIMIM
गुजरात में 7 सीटें जीतीं
बिहार में हालिया विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं थीं. इस जीत के बाद से ओवैसी के हौलसे बुलंद हैं. AIMIM