Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयर इंडिया बेचने का मामला: अपने ही सरकार के फैसले के खिलाफ स्वामी, कहा- राष्ट्र विरोधी सौदा, सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा

एयर इंडिया बेचने का मामला: अपने ही सरकार के फैसले के खिलाफ स्वामी, कहा- राष्ट्र विरोधी सौदा, सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा

0
293

एयर इंडिया को बेचने की तैयारी शुरू हो गई है. मोदी सरकार ने सोमवार को प्रारंभ‍िक जानकारी वाला मेमोरंडम जारी कर दिया. सरकार के इस प्रस्ताव के खिलाफ बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खड़े हो गए हैं. स्वामी ने ट्वीट के जरिए फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह सौदा पूरी तरह से देश विरोधी है और मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. हम परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते.

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जब सरकारों के पास पैसा नहीं है तो वे यही करती हैं. भारत सरकार के पास पैसा नहीं है, विकास दर पांच फीसदी से कम है. मनरेगा में में भी लाखों रुपये बकाया हैं. ये हमारी सभी मूल्यवान संपत्तियां बेंच देंगे.

सरकार द्वारा जारी बिड डॉक्युमेंट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी हिस्सेदारी और जॉइंट वेंचर एआईएसएटीएस में 50 फीसदी शेयर बेचेगी. इसके लिए 17 मार्च तक बोलियां मांगी गई हैं. हालांकि अभी तक केवल दो कंपनियों ने एयर इंडिया को खरीदने की रुचि दिखाई है, जिसमें ब्रिटेन का हिंदुजा समूह भी शामिल हैं.

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सात जनवरी को एयर इंडिया के एक मंत्रिस्तरीय पैनल ने एयरलाइन के विनिवेश के लिए इन्वाइटिग एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) और शेयर खरीद समझौते (एसपीए) के मसौदे को मंजूरी दी थी.