Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

0
537

अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले विमान के दाहिने इंजन से पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई. हालांकि आग को तुरंत ही बुझा लिया गया और किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है. विमान के सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.

अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले गोएयर के विमान के दाहिने इंजन में उड़ान भरते समय फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज हो गया था जिस वजह से उसमें थोड़ी सी आग भी गई जिसे बाद में बुझा दिया गया.

गोएयर के प्रवक्ता ने बताया, ‘विमान का फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज (फैन का एक ब्लेड क्षतिग्रस्त) पक्षी के टकराने के कारण हुआ. गोएयर की इंजिनियरिंग टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है.साथ ही साथ‘गोएयर’ ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और एअरलाइन उसके यात्रियों को हुई किसी भी तरह की परेशानी पर खेद जताती है.