Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयरफोर्स का 88 वां स्थापना दिवस, आसमान में भारत की दिखी ताकत

एयरफोर्स का 88 वां स्थापना दिवस, आसमान में भारत की दिखी ताकत

0
723
  • भारत में मनाया जा रहा है एयरफोर्स का स्थापना दिवस
  • वायुसेना प्रमुख बोले- हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार
  • पीएम मोदी सहित अन्य लोगों ने वायु वीरों को दी शुभकामनाएं

भारतीय वायुसेना की 1932 में स्थापना हुई थी. तब से लेकर आजतक भारतीय वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल एयरफोर्स डे मनाया जाता है.

चीन से सीमा पर जारी तनाव के बीच आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रहा है.

वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना की परेड हुई जिसमें दुनिया ने भारत की ताकत देखा.

आसमान में भारत की दिखी ताकत

राजधानी दिल्ली के करीब गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर राफेल, सुखोई, मिग 29, मिराज, जगुआर और तेजस के साथ दूसरे विमानों ने फ्लाइट पास्ट कर आसमान में दुनिया को अपनी ताकत दिखाई.

लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा बीते दिनों भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाला तेजस. तेजस ने आसमान में ऐसा करतब दिखा जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

वायुसेना प्रमुख बोले- हर परिस्थिति में देश की रक्षा को तैयार

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय वायु सेना विकसित होगी और देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहेगी.

यह भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटों में 78 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 971 लोगों की मौत

एयरफोर्स के 88 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु वीरों को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा” एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं.

बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashwini-kumar-news/