Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयरपोर्ट पर कोरोना नियम तोड़ने वालों पर लगाया जा सकता है ऑन द स्पॉट फाइन

एयरपोर्ट पर कोरोना नियम तोड़ने वालों पर लगाया जा सकता है ऑन द स्पॉट फाइन

0
381

Airport Covid-19 Guidelines: कोरोना के मामलों में केंद्र सरकार की नींदें उड़ा दी हैं. कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाने का संकेत देते हुए डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने चेतावनी दी है कि वह ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट पर ही जुर्माना वसूलने पर विचार कर रहा है. यानी अब एयरपोर्ट पर आपने कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया तो आप पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया जाएगा. Airport Covid-19 Guidelines

देश में कोरोना संक्रमण के केसों में हो रहे इजाफे के बीच एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के तहत यह सख्‍त रुख अपनाने की चेतावनी दी गई है. Airport Covid-19 Guidelines

यह भी पढ़ें: आखिर कैसे 6 दिनों बाद स्वेज नहर से निकाला गया मालवाहक जहाज?

इस बाबत नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा, ”कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करता हुआ अगर कोई यात्री पाया जाता है तो उसे ऑन स्पॉट जुर्माना लगाने पर विचार किया जा सकता है.” नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया है कि कुछ एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का पालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है जिसे देखते हुए डीजीसीए यह कदम उठा सकता है. Airport Covid-19 Guidelines

डीजीसीए एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि वह अपने यात्रियों को हवाई अड्डों पर फेस मास्क पहनने का आग्रह करे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. Airport Covid-19 Guidelines

नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार, अभी भी देश के कुछ एयरपोर्ट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर स्थिति संतोषजनक नहीं है. नियामक संस्‍था ने एयरलाइंस से एयरपोर्ट पर समुचित तरीके से मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है. Airport Covid-19 Guidelines

देश में 56 हजार नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 56 हजार 211 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 271 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 271 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 62 हजार 114 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें