Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के नए वित्त सचिव होंगे अजय भूषण पांडेय, सामने होगी जीएसटी की चुनौती

देश के नए वित्त सचिव होंगे अजय भूषण पांडेय, सामने होगी जीएसटी की चुनौती

0
375

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव अजय भूषण पांडेय को नया वित्त सचिव बनाया गया है. कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वित्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है. अजय भूषण पांडेय अब राजीव कुमार की जगह लेंगे जो इससे पहले वित्त सचिव का कामकाज देख रहे थे.

राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे. पिछले साल जुलाई में झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को वित्त सचिव नामित किया गया था. मालूम हो कि वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है.

अजय भूषण पांडेय महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री ली है. अजय भूषण पांडेय करीब नौ साल तक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ रह चुके हैं. अजय भूषण ऐसे समय में वित्त सचिव मनोनीत किए गए हैं जब जीएसटी कलेक्शन निर्धारित लक्ष्‍य से कम हो रहा है. ऐसे में अजय भूषण पांडेय के सामने ये चुनौती होगी कि कैसे जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाया जाए. हालांकि बीते कुछ महीनों में कलेक्शन में मामूली सुधार जरूर हुआ है. फरवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. जो कि पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 8.3 फीसदी अधिक है.