Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा गया

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा गया

0
350

ड्रग्‍स केस में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्‍टर एजाज खान (Ajaz Khan) को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्‍टडी में भेज दिया है. ड्रग्स केस में सप्लायर शादाब बटाटा के बयान के बाद एजाज खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. Ajaz Khan

मंगलवार को 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था. Ajaz Khan

यह भी पढ़ें: फाइजर का दावा- हमारी कोरोना वैक्सीन 12-15 वर्ष के बच्चों पर 100% प्रभावी

बुधवार सुबह मेडिकल जांच के बाद उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया. एनसीबी ने कोर्ट से एजाज खान की कस्‍टडी की मांग की. एनसीबी ने कोर्ट में कहा- हमें व्हाट्सएप चैट्स मिले हैं, वाइस नॉट्स मिले हैं जो यह कंफर्म करता है कि ड्रग्स मामले में एजाज खान संलिप्त हैं. हमें दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. इसके बाद अदालत ने एनसीबी की मांग स्‍वीकार कर ली. Ajaz Khan

एजाज के वकील ने क्या दी दलील

एनसीबी ने कोर्ट में कहा, एजाज एक प्रभावशाली व्यक्ति है और वे इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहे हैं. इधर, एजाज के वकील ने कहा- “एजाज के घर से बिल्कुल भी ड्रग्स नहीं मिली है. जो दवाइयां मिली हैं वो उनकी पत्नी की है.” Ajaz Khan

बता दें कि एजाज खान को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्‍त हिरासत में लिया गया था, जब वह राजस्थान से मुंबई लौटे थे. इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. Ajaz Khan

बुधवार सुबह कोर्ट में पेशी से पहले एजाज खान ने कहा था कि उनके घर पर हुई छापेमारी में 4 नींद की गोलियां मिली हैं. एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था. बटाटा को गिरफ्तार किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें