Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार, नूपुर का सिर कलम करने पर मकान इनाम देने का किया था ऐलान

अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार, नूपुर का सिर कलम करने पर मकान इनाम देने का किया था ऐलान

0
230

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक वीडियो को सलमान चिश्ती ने नशे की हालत में बनाया था. चिश्ती पहले से हिस्ट्री शीटर रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के मुताबिक अजमेर पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ़्तार किया है. हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है जिसके बाद मामले में FIR दर्ज़ कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा है. उनसे पूछताछ जारी है.

अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो में जैसा प्रतीत हो रहा है उससे लग रहा है कि उन्होंने कुछ नशा किया था. यह हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं और इनके ख़िलाफ़ 13 मामले भी दर्ज़ हैं.

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाली नुपूर शर्मा के खिलाफ बयान देते हुए सलमान चिश्ती ने उनका सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने का ऐलान किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में हड़कंप मच गया था. जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/case-registered-against-the-producer-of-the-film-kali/