तीन चरणों में संपन्न होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इस साल तमाम एग्जिट पोल के दावे को गलत साबित करते हुए एनडीए ने बाजी मार ली है.
लेकिन इस चुनाव में कई बदलाव भी देखने को मिला. Akbaruddin Owaisi News
तेजस्वी यादव की अगुवाई और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की.
बिहार में मिली कामयाबी से अकबरुद्दीन ओवैसे गदगद
मिल रही जानकारी के अनुसार जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर हो रही इस बैठक में सीएम पद के साथ ही साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. Akbaruddin Owaisi News
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी अपने पैर फैलाने ससारने पर विचार कर रही है.
बीते दिनों ओवैसी ने दावा किया था कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र में न्याय के लिए लड़ेगी. Akbaruddin Owaisi News
यह भी पढ़ें: प्रतिबंध के बावजूद भी दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, जहरीली हुई हवा
अकबरुद्दीन ने कहा पूरे देश में लहराएंगे परचम Akbaruddin Owaisi News
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन बिहार में कामयाब होने वाले पार्टी के तमाम विधायकों से मुलाकात की.
इस मौके पर होने वाले प्रोग्राम में अकबरुद्दीन ने कहा कि लोग उनकी पार्टी को मुस्लिमों का वोट बांटने वाली पार्टी करार दे रहे हैं.
लेकिन हमारी पार्टी ऐसे आरोपों का परवाह नहीं करती हम निश्चित दूसरे राज्यों में अपना पैर पसारने वाले हैं. Akbaruddin Owaisi News
Hindustan ki Siyasat mey ye Kamiyabi ek Nayi tareek likhegi aur Duniya dekhegi Majlis E Ittehad Ul Muslimeen saarey Hindustan mey apne parcham ko lehraygi! pic.twitter.com/vI8VhBxahE
— Akbaruddin Owaisi (@akbarowaisii) November 13, 2020
अकबरुद्दीन ओवैसी ने बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा
“हिंदुस्तान की सियासत में यह कामयाबी एक नई तारीख लिखेगी और दुनिया देखेगी कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन सारे हिंदुस्तान में अपने परचम को लहराएगी.” Akbaruddin Owaisi News
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-news-india-4/