Gujarat Exclusive > राजनीति > आखिरी चरण का मतदान जारी, अखिलेश का दावा- हम जीतेगें कम से कम 300 सीटें

आखिरी चरण का मतदान जारी, अखिलेश का दावा- हम जीतेगें कम से कम 300 सीटें

0
484

यूपी में सातवें और आखिरी चरण का आज चुनाव चल रहा है. आज पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सपा गठबंधन 300 सीटें जीत रही है.

मीडिया से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए. अखिलेश ने आगे कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pass-leader-gujarat-assembly-election-active/