Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा बना रही है झूठ का विश्व रिकॉर्ड: अखिलेश यादव

भाजपा बना रही है झूठ का विश्व रिकॉर्ड: अखिलेश यादव

0
689

कोरोना संकट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को अखिलेश यादव ने एकबार फिर भाजपा पर निशाना साधा. अखिलेश ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है.

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, सुना है बिहार की तरह आज पश्चिम बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक ‘वर्चुअल रैली’ हो रही है. दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुंचाने के प्रयास क्यों? दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है.

इसके अलावा उन्होनें एक अन्य ट्वीट में कहा, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है. सरकार को स़ख्त कदम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे. चूंकि भाजपा एकाधिकारी फैसले लेती है अत: वह अपने को कमजोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है.

 

वहीं अखिलेश ने 69,000 शिक्षक भर्ती मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश में भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “उप्र की भाजपा सरकार में इन्वेस्टमेंट समिट्स व डिफ़ेंस एक्सपो का काग़ज़ी इवेंट न निवेश ला सका न रोज़गार. यदि मुख्यमंत्री जी 69000 शिक्षक, VDO, LT, ATA व UPPSC की अन्य नौकरियां अटकाएं-लटकाएं न और जाते-जाते नौकरियों का ‘दिव्य दान’दे जाएं तो युवा उनकी विदाई मुस्कुरा कर करेंगे.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/icc-has-confirmed-interim-changes-to-its-playing-regulations/