Gujarat Exclusive > राजनीति > जन क्रांति यात्रा के समापन पर बोले अखिलेश यादव- इस बार बीजेपी हो जाएगी साफ

जन क्रांति यात्रा के समापन पर बोले अखिलेश यादव- इस बार बीजेपी हो जाएगी साफ

0
975

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने सियासी पकड़ मजबूत करने के लिए जन क्रांति यात्रा का आयोजन किया था. यात्रा के समापन के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां-जहां से यात्रा निकली है वहां-वहां से भाजपा साफ हो जाएगी. इतना ही नहीं इस मौके पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले चुनाव में सपा को 400 से ज्यादा सीटों पर कामयाबी हासिल होगी.

लखनऊ में जनवादी जनक्रांति यात्रा के संपन्न होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली हैं वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा. इसलिए समाजवादियों ने कहा है कि इस बार 400 पार. इस मौके पर अखिलेश ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई.

लंबे वक्त से बीमार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी आज अचानक सपा दफ्तर पहुंच गए. उनको देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी को देखकर मेरे पास खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है. वहीं मुलायम सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए नेता और कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मिलकर इस यात्रा के मकसद को पूरा करना है.

अखिलेश यादव के 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के दावे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. नकवी ने कहा कि खुशफहमीं में किसी को ऐतराज नहीं हो सकता, गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश और देश में अगले 20 सालों तक कोई वैकेंसी है नहीं. गलतफहमी सियासी सेहत के लिए नुकसानदेय साबित हो सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajnath-singh-defense-expo/