उत्तर प्रदेश ATS ने बीते दिनों बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. ATS की टीम ने अलकायदा समर्थित अंसार गजवा-तुल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. ATS के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी स्वतंत्रता दिवस से पहले लखनऊ में सिलसिलेवार विस्फोट की योजना बना रहे थे. आतंकियों की गिरफ्तारी पर सियासत भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यूपी पुलिस विशेषकर भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता. उनके इस बयान पर राजनीतिक तूफान मचा हुआ है. Akhilesh Yadav BJP counterattack
अखिलेश पर भाजपा नेताओं का पलटवार Akhilesh Yadav BJP counterattack
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि क्या अखिलेश पाकिस्तान और वहां के आतंकवादियों पर भरोसा करते हैं? इतना ही नहीं एक अन्य भाजपा नेता सपा पर आतंकियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगा दिया. Akhilesh Yadav BJP counterattack
पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? Akhilesh Yadav BJP counterattack
इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा “यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं. अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े.”
उत्तर प्रदेश के DGP मुकुल गोयल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अलकायदा के स्लीपर सेल के बारे में सूचना तंत्र विकसित किया गया था, जिसके बाद कल उनके 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. उनसे पूछताछ की जाएगी और इनके साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी. ATS ने बड़ी मेहनत से इस साज़िश को उजागर किया. Akhilesh Yadav BJP counterattack
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-120/