Gujarat Exclusive > राजनीति > अन्नदाता का मतदाता बनने का समय आने पर भाजपा को किसानों की याद आई: अखिलेश यादव

अन्नदाता का मतदाता बनने का समय आने पर भाजपा को किसानों की याद आई: अखिलेश यादव

0
747

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले सात माह से किसान कानून को रद्द करने की मांग कर आंदोलन कर रहे हैं. जहां किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं सरकार वार्ता कर कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. अब तक प्रदर्शनकारी किसान और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन मुद्दा का कोई हल नहीं निकला है. akhilesh yadav central government attack

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला akhilesh yadav central government attack

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को साधने की कोशिश कर रही है. भाजपा किसानों को लेकर 16 अगस्त से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान में किसानों को मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानून के फायदे और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया जाएगा. akhilesh yadav central government attack

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “सुना है बातों की खेती करने वाली भाजपा यूपी में ‘किसान सम्मेलन’ करेगी. अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी. किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आनेवाले. 2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के ख़िलाफ़ मतदान करेंगे. इसके साथ राहुल ने लिखा बाइस_में_बाइसिकल” akhilesh yadav central government attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-twitter-account-closed/