झांसी: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य की सियासी सरगर्मियां अपने चरम सीमा पर हैं. सियासी पार्टियां अलग-अलग तरीकों का वादा कर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज विजय रथ झांसी पहुंच गया है. झांसी में रोड शो करने के बाद वह एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
विजय रथ को लेकर झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि भारत सरकार के जो आंकडे हैं उनमें कम से कम ये बताना चाहिए कि भारत में महिलाओं और बेटियों पर सबसे ज्यादा अन्याय कहां हैं? वो उत्तर प्रदेश है. फर्ज़ी एनकाउंटर में सबसे ज्यादा नोटिस अगर किसी सरकार को मिले हैं तो वो उत्तर प्रदेश सरकार है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने अगर अपना वादा पूरा किया होता तो लॉकडाउन में जनता और नौजवानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. ये तो कह रहे थे कि लैपटॉप, मोबाइल देंगे, लेकिन क्यों देंगे? हमारे बाबा मुख्यमंत्री तो लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते, अगर जानते तो उसकी अहमियत को समझते.
इससे पहले सत्ताधारी योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि यह दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं ये दमदार झूठ बोलने में माहिर लोग हैं. बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी, रोजगार में पीछे छोड़ दिया. अगर किसी ने नौजवानों के सपनों को मारा है तो ये झूठ बोलने वालों ने किया है. किसानों को खाद और DAP नहीं मिल रहा है. सरकार ने इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-rahul-gandhi-attack-agriculture-law/