Gujarat Exclusive > राजनीति > अखिलेश यादव का यू-टर्न, कहा- लगवाएंगे भारत सरकार का टीका

अखिलेश यादव का यू-टर्न, कहा- लगवाएंगे भारत सरकार का टीका

0
1150

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना का टीका लगवाएंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश टीका लगवाने इनकार कर दिया था और कहा था कि भाजपा के टिके पर उनको भरोसा नहीं. akhilesh yadav corona vaccine

मुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे टीका akhilesh yadav corona vaccine

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.” akhilesh yadav corona vaccine

भाजपा का टीका कहकर किया था विरोध akhilesh yadav corona vaccine

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. मुलायम सिंह ने वैक्सीन की पहली डोज गुरुग्राम के मेदांता में जाकर लगवाई. टीका लगवाते हुए मुलायम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद लोग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल कर रहे हैं. akhilesh yadav corona vaccine

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और तंज कसा है. मौर्य ने मुलायम की टीका लेते हुए तस्वीर को साझा कर लिखा “सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद. आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी. इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए.” akhilesh yadav corona vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-89/