लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज साइकिल रैली निकालकर चुनावी बिगुल फूंक दी है. वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर साइकिल रैली निकालने से पहले पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा अगले विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी. योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया है. Akhilesh Yadav Cycle Rally
अखिलेश यादव ने साइकिल रैली निकालकर दिखाई ताकत Akhilesh Yadav Cycle Rally
सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है. अखिलेश ने आगे कहा बीजेपी में अपराधियों की भरमार है वह मेनीफेस्टो नहीं बल्कि मनीफेस्टो बनाती है. भाजपा के लिए राजनीति एक धंधा है. कोरोना के दौरान भाजपा सरकार ने लोगों की मदद नहीं की और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. Akhilesh Yadav Cycle Rally
कहा- भाजपा मेनिफेस्टो नहीं बल्कि बनाती है मनीफेस्टो
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था. आज उत्तर प्रदेश का किसान जानना चाह रहा कि काले क़ानून के बाद, जिस तरह से मंड़ी बंद हो चुंकी हैं. क्या उनकी आय दोगुनी हई? आज भी किसानों के गन्ने का पैसा बकाया है. Akhilesh Yadav Cycle Rally
अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय से साइकिल रैली की शुरुआत की. इस मौके पर लोहिया पथ पर साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा से लोहिया पथ पर ट्रैफिक जाम हो गया. समाजवादी पार्टी कार्यालय में सभी जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे है. Akhilesh Yadav Cycle Rally
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-modi-attack-6/