Gujarat Exclusive > राजनीति > नामांकन दाखिल करने के बाद बोले अखिलेश, नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक

नामांकन दाखिल करने के बाद बोले अखिलेश, नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक

0
407

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हर गुजरते दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं समाजवादी पार्टी भी सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामंकन दाख़िल करने मैनपुरी ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए हैं. हनुमान मंदिर में पूरा करने के बाद अखिलेश याद विजय रथ पर सवार होकर करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना हुए. लेकिन उससे पहले ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला भी बोल.

अखिलेश यादव ने ट्विट कर लिखा “ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!, आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!”

नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सीखाने का काम करेगी. इतना ही नहीं अखिलेश ने आगे करहल विधानसभा क्षेत्र घर के पास का घर है, नेताजी और समाजवादी पार्टी का करहल से पुराना रिश्ता रहा है. यहां के लोगों ने हमेशा एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग नकारात्मक राजनीति करने वालों को हराएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakesh-tikait-central-government-allegation/