Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रियंका के बाद अखिलेश यादव भी हिरासत में, लखनऊ में किसानों की मौत पर विवाद

प्रियंका के बाद अखिलेश यादव भी हिरासत में, लखनऊ में किसानों की मौत पर विवाद

0
994

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक विवाद के बीच प्रियंका गांधी से लेकर अब तक सभी विपक्षी नेता आक्रामक नजर आ रहे हैं. पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने सोमवार तड़के साढ़े 5 बजे हिरासत में ले लिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार रात को दीपेंद्र हुड्डा के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं. हालांकि उनको हरगांव पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया.

लखनऊ के गौतम पल्ली थाने के बाहर भीड़ ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को उनके घर के बाहर से हिरासत में लिया है.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना BJP की सरकार किसानों पर कर रही है. गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफ़ा देना चाहिए. जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिन्होंने गाड़ी चढ़ाई है उन्हें धारा 302 में तत्काल जेल भेजना चाहिए. ​सरकार हिटलरशाही का समय याद दिला रही है कि अगर आप उनसे सहमत नहीं हो तो गाड़ी चढ़ा दी जाएगी या पुलिस से गोली मरवा दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lakhimpur-violence-opposition-attacker/