Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी आज करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, अखिलेश का दावा- हमारी सरकार में हुआ था पास

PM मोदी आज करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, अखिलेश का दावा- हमारी सरकार में हुआ था पास

0
636

लखनऊ: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरा कर प्रदेशवासियों को तोहफा दे रहे हैं. राजनीतिक जानकारों की माने तो यूपी को दिल्ली का दरवाजा कहा जा रहा है. ऐसे में भाजपा लगातार कोशिश कर रही है कि चुनाव में वापसी की जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. वह आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले राज्य के पूर्व सीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर हमला बोला है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना को उनकी सरकार ने मंजूरी दी थी और उनके पास दस्तावेजी सबूत भी हैं.

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा “काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी: – सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ, सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ, मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया, ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ.”

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया था. इस मामले को लेकर भी अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा था कि दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं…सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फ़र्क़ साफ़ है… इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ़ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-pm-modi-counterattack/