Gujarat Exclusive > राजनीति > जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन बचे हैं चार: अखिलेश यादव

जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन बचे हैं चार: अखिलेश यादव

0
485

कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर अब केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुक़सान पहुंचा रही है. वह लोग संकट से संघर्ष करने वाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी भी हार नहीं मानते.

मोदी सरकार खुद को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ मानती है: अखिलेश यादव Akhilesh Yadav Modi government

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा” भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है. Akhilesh Yadav Modi government

इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दाँव पर लगा रही है. भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुक़सान पहुँचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते.”

किसानों के आंदोलन को लंबा खींचने का लगाया आरोप

किसान और मोदी सरकार के बीच कल किसानों के आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा साबित हुई थी. किसानों संग होने वाली वार्ता खत्म होने के बाद अखिलेश ने आरोप लगाया था कि भाजपा किसानों के आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है. Akhilesh Yadav Modi government

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था “भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख़ दे दी. हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं.” Akhilesh Yadav Modi government

कोरोना वैक्सीन पर भी उठा चुके हैं सवाल Akhilesh Yadav Modi government

उत्तर प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते दिनों अयोध्या में साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा

“मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी.

हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है. भाजपा ने सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/muradnagar-accident-cm-yogi/