Gujarat Exclusive > राजनीति > वाराणसी में अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, कहा- इस बार पूर्वांचल भाजपा को कर देगा साफ

वाराणसी में अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, कहा- इस बार पूर्वांचल भाजपा को कर देगा साफ

0
112

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच राजनीतिक दल से जुड़े लोग सातवें और आखिरी चरण पर होने वाले मतदान के लिए पूरा दम लगा दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बंगाल सीएम ममता बनर्जी के साथ चुनावी प्रचार किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए वाराणसी की जनता से कई लुभाने वाले वादे भी किए .

वाराणसी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे. 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है. हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे.

इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा. मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा.

ममता ने पीएम मोदी पर कसा तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-finance-minister-presented-the-budget/