Gujarat Exclusive > राजनीति > जौनपुर पहुंची अखिलेश यादव की विजय यात्रा, PM मोदी पर कसा तंज

जौनपुर पहुंची अखिलेश यादव की विजय यात्रा, PM मोदी पर कसा तंज

0
658

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यात्रा पर निकल चुके हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से निकालने वाली इस यात्रा का नाम समाजवादी विजय यात्रा दिया गया है. विजय रथ आज सुबह जौनपुर पहुंचा. जौनपुर जिला में अखिलेश यादव दो दिन तक रहने वाले हैं. यात्रा के दौरान अखिलेश जिला की सभी नौ विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह 5 चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे. जौनपुर पहुंचे अखिलेश यादव सत्ताधारी पार्टी भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर वार किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद वह कॉरिडोर बनाने वाले मजदूरों के साथ खाना भी खाया था. इसी मामले को लेकर अखिलेश ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि PM ने मज़दूरों के साथ बैठकर खाना खाया. सपा ने भी कई बार मज़दूरों के साथ खाना खाया है लेकिन सवाल ये नहीं है. सवाल ये है कि मज़दूरों को हमेशा पौष्टिक आहार मिलता रहे. सपा ने मज़दूरों के पौष्टिक आहार के लिए जो योजना शुरू की थी उस योजना को क्यों बंद कर दिया गया.

जौनपुर समाजवादी विजय यात्रा को लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश है क्षेत्रीय दलों को साथ लाकर उ.प्र. में बदलाव लाया जाए. 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया, भाजपा को घोषणा पत्र देखना चाहिए कि उन्होंने सारे वादे पूरे किए या नहीं. खेती और किसानी को बर्बाद करने का काम भाजपा सरकार में हुआ है.

चुनाव से पहले अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा निकालकर दो दिन में चार जिलों के लोगों के बीच जाने की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सपा ने जनक्रांति यात्रा कर अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-mp-suspension-attack/