Gujarat Exclusive > राजनीति > अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

0
335

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. यादव ने घोषणा किया है कि वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं. इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की ही किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन बीते दिनों राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं. जिसमें 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी है. हमारी सरकार बनती है तो हम IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा ऐलान किया था. अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन बाद में जानकारी सामने आई थी कि वह चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं पार्टी उनको सैफई, मैनपुरी, आजमगढ़ या फिर किसी अन्य सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकती है. अब पक्का हो गया है कि वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि मैनपुरी सपा का गढ़ माना जाता है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस वक्त मैनपुरी से सांसद भी हैं. चुनाव आयोग ने उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है. उत्‍तर प्रदेश में 10,14,20,23,27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान किया जाएगा. जबकि 10 मार्च को तमाम 5 राज्यों के नतीजे सामने आएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/asaduddin-owaisi-samajwadi-party-attack/