Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

0
701

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. गौरतलब है कि यूपी में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले तमाम पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं.

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी चुनाव 2022 के लिए उनके और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन का फैसला किया गया है. सिर्फ सीटों पर चर्चा बाकी है. अखिलेश यादव ने कहा रालोद के साथ हमारा गठबंधन पक्का हो गया है. लेकिन अभी सीटों का बंटवारा होना बाकी है.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से सांसद हैं. इसके साथ ही वह यूपी में समाजवादी पार्टी के सीएम चेहरा भी हैं.

अखिलेश यादव ने चाचा के सवाल पर क्या कहा?

क्या विधानसभा चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सपा के साथ आ सकती है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इससे परेशान नहीं हूं, उन्हें और उनके साथियों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-congress-bjp-attack/