- इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद डॉ. कफील की जेल से रिहाई
- अखिलेश यादव ने डॉ. कफील की रिहाई का किया स्वागत
- कहा- झूठे मुकदमों में फंस आजम खान को जल्द मिलेगा न्याय
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. कफील खान की रिहाई का स्वागत करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि झूठे मुकदमों में फंसाए गए आजम खान को भी जल्द न्याय मिलेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद डॉ.
कफील को मंगलवार की देर रात को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया है.
अखिलेश ने ट्वीट कर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- “हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है.
उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फँसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता. #नहीं_चाहिए_भाजपा #NoMoreBJP”
हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फँसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/FW44zBNlSx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 2, 2020
यह भी पढ़ें: जेल से रिहा होने पर डॉ. कफील ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
डॉ. कफील पर लगा था रासुका
गौरतलब हो कि पिछले साल 2 दिसंबर को एएमयू में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर कफील खान जमानत पर जेल से रिहा होने से बिल्कुल पहले 13 फरवरी को रासुका की कार्रवाई की गई थी.
जिसकी वजह से उनकी रिहाई के रास्ते फिलहाल बंद हो गए थे. इस मामले के खिलाफ उनकी मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह ने डॉक्टर कफील की मां द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कफील के खिलाफ लगा रासुका गलत है इसलिए इसे रद्द किया जाता है.
इतना ही नहीं कोर्ट ने उन्हें फौरन रिहा करने का आदेश जारी किया था.
कफील की रिहाई के बहाने अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला
डॉ. कफील की रिहाई के बहाने अखिलेश यादव ने जमकर योगी सरकार पर हमला बोला है.
उल्लेखनीय है कि रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान जमीन पर अवैध कब्जा, अवैध निर्माण सहति कई मामलों के तहत राज्य के सीतापुर जेल में बंद है.
योगी सरकार उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर उनकी संपत्ति को भी जब्त कर लिया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/monsoon-session-of-parliament-news/