बीते दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदल दिया था. अब इस फल को कमलम के नाम से जाना जाएगा. Akhilesh Yogi government attack
इस बीच भाजपा सरकार के नाम बदलने की नीति पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में शहरों के नाम बदलने पर योगी सरकार पर तंज कसा है.
अखिलेश अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीट किया जिसमें वह अमरूद खरीदते हुए नजर आ रहे हैं.
अखिलेश ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमला Akhilesh Yogi government attack
इस तस्वीर के साथ अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा “भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?”
योगी सरकार ने शहरों का नाम बदलने का सिलसिला किया था शुरू Akhilesh Yogi government attack
उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बनते ही कई शहरों के नाम ताबड़तोड़ बदलना शुरु कर दिया. इसकी शुरुआत मुगलसराय रेलवे स्टेशन से की गई,
फिर नाम आया इलाहाबाद का उसके बाद फैजाबाद का लेकिन इन सभी से हटकर आगरा का नाम भी बदलने की योगी सरकार कोशिश कर रही है. Akhilesh Yogi government attack
ऐसे में सवाल ये उठता है कि पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम रोशन करने वाला आगरा का ताजमहल के नाम से नहीं बल्कि अग्रवन के ताज महल के नाम से पुकारा जाने लगेगा.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
बीते दिनों उन्होंने ट्वीट कर लिखा आज किसान वार्ता में भाजपा सरकार ने जैसा दंभ दिखाया है, उसने साबित कर दिया है कि वो अपने दो-चार पूँजीपतियों के लिए पूरे देश के किसानों को दांव पर लगा रही है. Akhilesh Yogi government attack
अब तो भाजपा के समर्थक तक भाजपा के अड़ियल रुख़ को देखते हुए भाजपा से विमुख हो रहे हैं. भाजपा धन-पिपासु बन गयी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-kabaliwala/