Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP के कुशासन का असली चेहरा देख रही जनता, कपटियों का जल्द उतरेगा लबादा: अखिलेश यादव

BJP के कुशासन का असली चेहरा देख रही जनता, कपटियों का जल्द उतरेगा लबादा: अखिलेश यादव

0
177
  • योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
  • हाथरस में मृतका के परिवार को प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा
  • जनता भी दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ की चौखट पर लाएगी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए कई सख्त कानून बना रही है.

बावजूद इसके राज्य में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि हर दिन किसी ना किसी जिले से दरिंदगी की दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है.

हाथरस गैंगरेप के बाद अब बलरामपुर में भी एक छात्रा के साथ पहले तो गैंगरेप किया गया उसके बाद उसकी कमर और पैर को तोड़ दिया पीड़िता की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई.

इस मामले को लेकर अब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गई है.

विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ने वाले अपराध को लेकर बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सरकार चलाने में सक्षम नहीं है.

बेहतर होगा कि नेतृत्व परिवर्तन किया जाए नहीं तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं.

मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती. ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है.

जनता को जवाब चाहिए. अब इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी हमला बोला है.

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बोला हमला

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा “हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है.

अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी. भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है. कपटियों का लबादा उतरते अब देर नहीं लगेगी.”

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ होने वाले गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसे ही एक दरिंदगी का नया मामला बलरामपुर जिले से सामने आ रहा है.

जहां एक 22 साल की दलित छात्रा के साथ पहले तो गैंगरेप किया गया उसके बाद उसकी कमर और पैर को तोड़ दिया. पीड़िता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-and-priyanka-gandhi-news/