Akshardham Mandir to be Open Fully: कोरोना महामारी के कारण गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम (Akshardham) मंदिर अब पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुलने जा रहा है. मंदिर के आयोजकों ने 6 फरवरी से अक्षरधाम के सभी हिस्सों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इसकी घोषणा गुरुवार को की गई. Akshardham Mandir
घोषणा में कहा गया है कि अक्षरधाम के सभी हिस्सों को 6 फरवरी (शनिवार) को सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे. Akshardham Mandir
यह भी पढ़ें: गुजरात में 2 लाख 55 हजार 489 लोगों ने कोरोना को हराया, आज 430 लौटे घर
इसके अलावा, विश्व प्रसिद्ध लार्ज फॉर्मेट फिल्म ‘मिस्टिक इंडिया’ का भी मंचन हर दिन किया जाएगा, जो करीब 11 महीने से बंद है. इसके अलावा सच्चिदानंद वॉटर शो, ऑडियो एनिमेट्रॉनिक्स शो, विभिन्न लाइट्स और साउंड शो के साथ-साथ सभी राइड्स का भी मजा दर्शकों अब ले सकेंगे. Akshardham Mandir
गौरतलब है कि अन्य संस्थानों की तरह अक्षरधाम भी देश में कोराना महामारी के प्रकोप के बाद से जनता के लिए बंद कर दिया गया था. तब से सरकार के कोरोना दिशानिर्देशों के अनुपालन के साथ 1 दिसंबर से भगवान के दर्शन की अनुमति दी गई थी. साथ ही सच्चिदानंद शो सहित कुछ सीमित हिस्सों शुरू किए गए थे. Akshardham Mandir
11 बजे से खुलेगा Akshardham Mandir
पिछले दो महीनों की सफल योजना के बाद मंदिर के आयोजकों ने अब अक्षरधाम को सुबह 11 से 7:30 बजे तक पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है. वहीं देश-विदेश के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे सच्चिदानंद वाटर शो हर शाम 6.45 बजे आयोजित किया जाएगा. साथ ही सभी प्रदर्शनी हॉल, जड़ी-बूटियों और प्रेरक पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए बुक स्टॉल, बच्चों और युवाओं के लिए राइड्स, गिफ्ट हाउस भी खुले रहेंगे.
गौरतलब है कि बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान और स्वामीनारायण अक्षरधाम ने महामारी की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान की.