Gujarat Exclusive > यूथ > अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए किया आवेदन, तकलीफ होती है जब कोई सबूत मांगता है

अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए किया आवेदन, तकलीफ होती है जब कोई सबूत मांगता है

0
402

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू और लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने के बाद सुर्खियों में आने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. लेकिन पिछली बार जब अक्षय सुर्खियों में आए थे तब लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हे ट्रोल किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों के सामने खुलकर कहा था कि कनाडा की नागरिकता होने की वजह से चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाए. अक्षय को नागरिकता को लेकर एक बार नहीं बल्कि कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह कनाडाई पासपोर्ट छोड़कर भारतीय पासपोर्ट ले रहे हैं.

अक्षय कुमार ने एचटी लीडरशिप समिट में कनाडा का पासपोर्ट लेने के पीछे की परिस्थितियों के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, “एक समय था जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं थी और मैंने सोचा कि मुझे कुछ और काम करना होगा. मेरा एक करीबी दोस्त कनाडा में रहता है और उसने मुझे वहां आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हम किसी चीज पर साथ काम करेंगे. वह भी भारतीय है लेकिन वहां रहता है.”

एक्टर ने कहा, “फिर मैंने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी, मुझे अपना पासपोर्ट और अन्य सामान मिल गया क्योंकि मुझे लगा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है. मुझे अब यहां काम नहीं मिलेगा. मेरी 15 वीं फिल्म सफल हुई और उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं आगे बढ़ता रहा और मैंने अपने पासपोर्ट को बदलवाने के बारे में कभी नहीं सोचा.” उन्होंने कहा कि विवाद के बाद उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का फैसला किया. कुमार ने कहा, “मैंने अब इसके लिए (पासपोर्ट) आवेदन किया है क्योंकि मुझे दुख होता है कि लोग इस बात पर अड़ गए हैं कि मुझे भारतीय होने का प्रमाण देने के लिए अपना पासपोर्ट दिखाना होगा. यह मुझे दुःख देता है. इसलिए मैं किसी को मौका नहीं देना चाहता और इसलिए मैंने इसके लिए पासपोर्ट आवेदन किया है.