Gujarat Exclusive > यूथ > अक्षय कुमार हुए कोरोना से संक्रमित, बोले- जल्दी एक्शन में लौटूंगा

अक्षय कुमार हुए कोरोना से संक्रमित, बोले- जल्दी एक्शन में लौटूंगा

0
359

Akshay Kumar Covid-19 Positive: साल की शुरुआत में फिल्म और टीवी की दुनिया सक्रिय होने के बाद से कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है. आए दिन कई सितारे कोरोना की चपेट में आते जा रहा हैं. इसी बीच खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है. अभिनेता की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. Akshay Kumar Covid-19 Positive

अक्षय कुमार ने एक बयान जारी करके खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी. Akshay Kumar Covid-19 Positive

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, अब तक 22 जवान शहीद

अक्षय कुमार ने लिखा, ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा.” Akshay Kumar Covid-19 Positive

रामसेतु की कर हे थे शूटिंग

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग में कर रहे थे. ऐसे में अब अभिनेता शूटिंह से ब्रेक लेकर घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है. कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था. Akshay Kumar Covid-19 Positive

कई सितारे हुए कोरोना संक्रमित

देश के कई सितारे अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक आमिर खान, आलिया भट्ट, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक जैसे चर्चित कलाकारों को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. इसके अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस वायरस के संपर्क में आने से अछूते न रह पाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें