Gujarat Exclusive > यूथ > असम बाढ़: अक्षय कुमार ने राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का दान

असम बाढ़: अक्षय कुमार ने राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का दान

0
1015

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं. अक्षय कुमार हर आपदा में लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं. अब वह असम में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आगे आए हैं.

बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अक्षय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान में दिया है.
इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  ने ट्वीट कर दी है.
अपने ट्वीट में सर्बानंद ने अक्षय कुमार का शक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त के पद से अशोक लवासा का इस्तीफा, बनेंगे ADB के उपाध्यक्ष

सीएम ने किया शुक्रिया अदा

सर्बानंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “असम बाढ़ राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान देने के लिए धन्यवाद अक्षय कुमार जी. आपने हमेशा संकट के समय सहानुभूति और समर्थन दिखाया है. भगवान जी आप पर अपने दुआएं बरसाएं और आप अपनी प्रसिद्धी को विश्व स्तर पर लेकर जाओ.”

 

इससे पहले अक्षय कुमार ने बिहार में आई बाढ़ के बाद राहत कोष में दान दिया था.

असम में बाढ़ से अब तक 112 मरे

असम अब भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लाखों लोग इसकी मार झेल रहे हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं 56 लाख 91 हजार 694 लोग प्रभावित हुए हैं. असम के 30 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

एएसडीएमए ने बताया, इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 138 है.
बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 112 लोगों की मौत हुई है, जबकि भूस्खलन में 26 लोग मारे गए हैं.
वर्तमान में तीन सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में 28 गांव और 1,535 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हैं. बाढ़ के कारण अभी तक करीब 120 जानवरों की भी मौत हुई है, जबकि 147 को काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क से बचाया जा चुका है.
फिलहाल प्रभावितों की सहायता के लिए राहत शिविर और वितरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें