Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित अक्षय कुमार की खराब हुई तबीयत, अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमित अक्षय कुमार की खराब हुई तबीयत, अस्पताल में भर्ती

0
873

कोरोना की चपेट में आने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार की तबीयत खराब हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसकी पुष्टि अक्षय कुमार ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की. Akshay Kumar hospitalized

इससे पहले कल जानकारी सामने आई थी कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अक्षय कुमार घर पर ही होम क्वारंटीन हो गए हैं.

ट्वीट कर दी जानकारी  Akshay Kumar hospitalized

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो ठीक हैं और वे चिकित्सकीय सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. Akshay Kumar hospitalized

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा “आप सभी की दुआओं का असर हो रहा है. मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है.

मैं एडमिट हो गया हैं. जल्द वापस आउंगा. आप लोग अपना ध्यान रखें.”

रामसेतु की कर हे थे शूटिंग Akshay Kumar hospitalized

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग में कर रहे थे. ऐसे में अब अभिनेता शूटिंह से ब्रेक लेकर घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. Akshay Kumar hospitalized

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है. कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था.

कई सितारे हुए कोरोना संक्रमित

देश के कई सितारे अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक आमिर खान, आलिया भट्ट, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक जैसे चर्चित कलाकारों को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. इसके अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस वायरस के संपर्क में आने से अछूते न रह पाए. Akshay Kumar hospitalized

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-43/