Gujarat Exclusive > यूथ > बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन

0
1194

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. अक्षय कुमार की मां लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की जानकारी दी. वह मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में लंबे वक्त से भर्ती थीं. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. मां के निधन पर अभिनेता ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा- वह मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द हो रहा है. मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह मेरे पिता के साथ दूसरी दुनिया में फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस कठिन समय से गुजर रहे हैं. ओम शांति.

अक्षय कुमार के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर अक्षय कुमार को सांत्वना दे रहे हैं.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार लंदन में अपनी आने वाली फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन मां की तबीयत के बारे में पता चलने के बाद वह भारत लौट आए थे. इतना ही नहीं वह भारत आने के बाद अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-162/