Gujarat Exclusive > यूथ > शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे अली और रिचा, मालदीव में किया था प्रपोज

शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे अली और रिचा, मालदीव में किया था प्रपोज

0
365

बॉलिवुड में जिन कपल्स की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें अली फजल और रिचा चड्ढा भी शामिल हैं. कई साल से साथ रह रहे अली और रिचा ने अब शादी का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने शादी के लिए मुंबई में एक फैमिली कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है. माना जा रहा है कि कोर्ट मैरिज के बाद अप्रैल में ही दोनों शादी भी कर लेंगे.

बताया जा रहा है कि अली ने कुछ महीने पहले मालदीव में रिचा को प्रपोज किया था जिसका जवाब रिचा ने तुरंत ‘हां’ में दिया था. उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इनकी शादी की डेट फिक्स कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि शादी 15 अप्रैल को भी रखी जा सकती है.

रिचा और अली की पहली मुलाकात साल 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद से दोनों की दोस्ती हुई और 2015 में दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया. माना जा रहा है दोनों की शादी दिल्ली में होगी और इसके बाद मुंबई में शादी की एक ग्रैंड पार्टी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि अली और रिचा अपनी शादी की पार्टी मुंबई में समंदर किनारे भी दे सकते हैं.