Gujarat Exclusive > यूथ > आलिया भट्ट को सता रहा है कोरोना का डर, पिता महेश भट्ट की उम्र को लेकर बढ़ी चिंता

आलिया भट्ट को सता रहा है कोरोना का डर, पिता महेश भट्ट की उम्र को लेकर बढ़ी चिंता

0
407

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके चलते आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक अपने-अपने घरों में कैद हैं. इस लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने परजनों से मिल भी नहीं पा रहे हैं, जिससे वह एक-दूसरे की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी काफी टेंशन में हैं और उनकी टेंशन की वजह हैं उनके पिता महेश भट्ट.

दरअसल, आलिया भट्ट भी और लोगों की तरह ही कोरोना के चलते आइसोलेशन में हैं. ऐसे में वह काफी समय से अपने पिता से मिल नहीं पाई हैं. जिस पर वह अब काफी चिंतित हो गई हैं. राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में आलिया पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, ‘वह 70 साल से ज्यादा की उम्र के हैं, जिसके चलते मैं लगातार उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं. मैं उन पर हमेशा चिल्लाती रहती हूं कि अपने चेहरे पर हाथ मत लगाइए, ये मत करिए, वो मत करिए.’

इसके साथ ही आलिया ने आइसोलेशन में बीत रहे समय पर भी बात की और बताया कि वह अपना यह समय कैसे बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपना ज्यादातर समय कुछ ना कुछ करते रहने की कोशश करती हैं. इसके साथ ही वह किताबें पढ़ने में भी समय बिता रही हैं. दिन के दो से तीन घंटे वह किताब पढ़ती हैं, ताकि लॉकडाउन खत्म होते-होते वह कम से कम तीन किताबें खत्म कर लें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/latabandis-exasperating-former-jdu-mp-was-getting-bhojpuri-film-shot-in-house/