नागरिकता संशोधन कानून को लेकर होने वाली हिंसा के बाद जहां बीजेपी शांति बनाने का ढोंग कर रही है. वहीं अक्सर इस पार्टी से जुड़े सीनियर और आला पोस्ट संभालने वाले नेता विवादित बयान देते रहते हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बाद अब UP में मंत्री जी के बोल बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने तो इतना कह डाला कि अगर योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई तो जिंदा दफन तक करवा डालने की धमकी दे डाली.
दरअसल उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्रालय में राज्य मंत्री रघुराज सिंह रविवार को अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने धमकाते हुए कहा, ‘अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हैं और मैं आपको जिंदा दफन कर दूंगा.’
उनके इस बयान के बाद लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनका इशारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा नागरिकता कानून के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर था. छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी की थी.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केवल एक फीसदी लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. ये लोग भारत में रहते हैं और हमारे टैक्स का खाते हैं और फिर नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं. यह सभी धर्मों को मानने वालों का देश है, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी स्वीकार नहीं है.’