Gujarat Exclusive > गुजरात > ऑल गुजरात वाली मंडल ने डीपीएस स्कूल को लेकर किया बड़ा खुलासा, 80 से 100 करोड़ घोटाले की जताई शंका

ऑल गुजरात वाली मंडल ने डीपीएस स्कूल को लेकर किया बड़ा खुलासा, 80 से 100 करोड़ घोटाले की जताई शंका

0
890

अहमदाबाद शहर के पूर्वी हिस्से में मौजूद डीपीएस स्कूल में चल रहे नित्यानंद के आश्रम को लेकर हर दिन कोई ना कोई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. नकली दस्तावेज को आधार बनाकर सीबीएसई से प्रमीशन लाने के खुलासे के बाद अब 80 से 100 करोड़ घोटाला की जानकारी सामने आ रही है.

जहां इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग अपने स्तर पर पुलिस शिकायत दर्ज करवाया है. वहीं ऑल गुजरात वाली मंडल ने बड़ा खुलासा करते हुए अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष शिकायत कर सभी को चौंका दिया है.

इस मामले को लेकर ऑल गुजरात वाली मंडल ने डीपीएस स्कूल के प्रशासकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने गुजरात राज्य के शिक्षा विभाग के साथ धोखा किया है. इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में दान, एजुकेशन फीस, डेवलपमेंट फीस जैसे कई स्कीम के तहत 90 से 100 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि एकत्र करके बड़ा भ्रष्टाचार किया है.इसलिए हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार इस मामले को ध्यान में रखते हुए IPC की धारा 466, 467 और 468 के तहत कार्रवाई की जाए.

मामले को लेकर ऑल गुजरात वाली मंडल के अध्यक्ष के नरेश शाह ने गुजरात एक्सक्लूसिव से बातचीत करते हुए कहा कि यह करोड़ों रुपये का घोटाला है और इस मामले की गहराई से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यदि उचित जांच नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.