Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से तबाही पर ट्रंप का ट्वीट- ‘चीन ने दुनिया को दिया बेहद खराब तोहफा’

कोरोना से तबाही पर ट्रंप का ट्वीट- ‘चीन ने दुनिया को दिया बेहद खराब तोहफा’

0
496

पूरी दुनिया में कोरोना का आंतक फैल चुका है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को हुआ है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर हमला बोला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस ‘चीन की ओर से दुनिया को बेहद खराब तोहफा’ है.

लगातार ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोंगो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस से अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

 

मालूम हो कि ट्रंप लगातार चीन को कोरोना वायरस फैलने के लिए जिम्मेदार मानते रहे हैं. साथ ही वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. ट्रंप ने इससे पहले चीन पर दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने और बड़े पैमाने पर हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लगाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा था, चीन में कुछ सिरफिरे कोरोना के लिए अन्य लोगों को दोष दे रहे हैं, जबकि चीन की नाकामी ने दुनियाभर में हत्याओं को अंजाम दिया. यह चीन की अक्षमता के अलावा और कुछ नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-poised-to-make-corona-vaccine/