Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, चीन विवाद पर होगी चर्चा

PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, चीन विवाद पर होगी चर्चा

0
1031

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत- चीन सैना के हिंसक झड़प के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शाम को 5 बजे यह बैठक पीएम मोदी की अगुवाई में आयोजित की जाएगी जिसमें अलग-अलग 17 पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सर्वदलीय बैठक से पहले सभी प्रमुख पार्टियों के अध्यक्षों से फोन पर बात की और चर्चा में शामिल होना न्योता दिया. माना जा रहा है कि इस कांग्रेस की अगुवाई में आज विपक्ष सर्वदलीय बैठक में मोदी सरकार का घेराव करेगा.

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेएएम, टीएमसी, टीडीपी, शिवसेना, लोक जनशक्ति पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, सीपीआई-एम, एनसीपी और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एमके स्टालिन बैठक में शामिल होंगे.

विपक्ष इससे पहले कर चुका है हमला

चीनी सैनिकों के इस हरकत के बाद से लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है. राहुल गांधी ने मोदी के चुप्पी पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. वहीं शिवसेना मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर चुकी है. मायावती चीन को उसी की जुबान में जवाब देने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में भी विपक्ष मोदी सरकार पर तीखे हमले कर सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/controversy-over-prime-minister-modis-all-party-meeting-questions-raised-over-not-getting-invitation/